भारत के लिए विश्व कप २०११ कैसा रहेगा ये तो वक़्त ही बताएगा . क्या भारत १९८३ विश्व कप की शानदार जीत को दुहरा पायेगा या इस बार भी देशवाशियों को निराश ही होना पड़ेगा अभी तक का भारत का खेल तो सराहनीय ही रहा है लेकिन सिर्फ रन बना लेने भर से ही मैच नहीं जीता जा सकता बल्कि मैच जीतने के लिए गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण को भी मजबूत करना होगा. एक तरफ भारतीय टीम में दुनिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज बल्लेबाज है वही टीम में अछे गेंदबाजों की कमी का एहसास साफ तौर पर देखने को मिल रहा है . भारतीय क्रिकेट टीम के साथ पुरे देश की उमीदे जुडी है और इनके जीत के लिए लोग भगवन से दुआएं भी कर रहे है लेकिन देखना ये है की टीम लोगो की उम्मीदों पर किस हद तक खरी उतरती है .
अभिषेक सिंह
गाजीपुर

No comments:
Post a Comment