जी हा इसे मायावती जी की माया ही कहेंगे की उनके गाजीपुर आने की खबर भर से ही रातो-रात गाजीपुर चमचमाने लगा जो अधिकारी पैसा ना होने का रोना रोते थे वो आज जोरो से काम करवा रहे है और करवाएं भी क्यों ना मुख्यमंत्री जो आने वाली है . लेकिन सवाल ये उठता है की क्या मायावती जी को ये नहीं दिखेगा की जो सड़के, बनी है वो कब की बनी है जो विकास कार्य हुआ है वो कितने दिन का है, और कहा से आया इतना पैसा, अगर विकास करना ही था तो पहले क्यों नहीं किया गया ? आम जनता को क्या मिलेगा इस दौरे से चार दिन के लिए चमचमाती मानक के अनुरूप ना बनने वाली सड़क जो एक ही बारिस के बाद ख़राब हो जाएगी और फिर शुरू होगी वही बदहाली जो पहले से चली आ रही है . कभी इसके बारे में सोचा है हमारे प्रदेश की मुखिया ने , एक बार जिला अस्पताल चले जाना एक बच्चे को गोद में उठा लेना कुछ नसीहत देना और भूल जाना क्या इस से हो जायेगा प्रदेश का विकास ? हमें विकास चाहिए सिर्फ और सिर्फ विकास हमें दिखावा नहीं चाहिए, हमें चार दिन की सड़क नहीं चाहिए बल्कि ऐसी सड़क चाहिए जो हमेसा सड़क जैसी दिखे जर्जर नहीं , हमें ऐसी बिजली की जरुरत है जो हमेशा रहे बल्कि ऐसे चोचले पन की नहीं जो कुछ दिन बाद शहर को फिर से अँधेरे में डूबा दे .
ये सारी तैयारियां उनके लिए हो रही है जिनको हमारे प्रदेश की गरीब जनता ने वोट दे कर मुख्यमंत्री बनाया है लेकिन ऐसा उस गरीब जनता के लिए क्यों नहीं किया जाता..
ऐसा तो प्रदेश की मुखिया को समझाना चाहिए..
अभिषेक सिंह
गाजीपुर

No comments:
Post a Comment