Wednesday, January 19, 2011

भारत में भ्रस्टाचार

जी हा ,
'' मैंने जो ये title दिया है सायद आप लोगो ने कई बार सुना हो लेकिन इस के बाद भी मैंने यही कहा भारत में भ्रस्टाचार. इस सरकार में यही तो हो रहा है कही भी शांति नहीं गरीब जनता महंगाई से त्रस्त है और हमारी सरकार है की अपनी वाह वाही में ही लगी है सरकारी मंत्री  जी की तो पूछो मत ये तो अपनी ही जेबें भरने पर लगे हुए है commonwealth  खेल हो या २जी घोटाला सब तरफ लूट मची है ॥ पेट्रोल के दाम दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है और सरकार ने खुली छुट दे रखी है. देश में terrorist आते है देश पर हमला करते है और पकडे जाने पर हम उन्हें सालो तक बैठा कर उनकी सेवा करते है. कहा तक सही है ये सब? ... इन सब सवालो के जवाब हमें कांग्रेस से चाहिए ॥ देश के ही एक हिस्से कश्मीर में देश का तिरंगा जलाया जा रहा है और सरकार है की चुप बैठी
है ... दोस्तों इन सब सवालो के जवाब हमें सरकार से चाहिए की जिस जनता ने उन्हें भारत की सत्ता पे पहुचाया उनके लिए वो क्या कर रही ..''
कृपया इस पर अपनी राय दे ... धन्यवाद

No comments:

Post a Comment